यज्ञ द्वारा आर्यसमाज का स्थापना दिवस मनाया गया।
आर्यसमाज का स्थापना दिवस मनाया गया। समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ। 15th April 2021 ravit198Uncategorised यज्ञ द्वारा आर्यसमाज का स्थापना दिवस मनाया गया। आर्यसमाज मंदिर (पंजीकृत) अमृतपुरी, ईस्ट ऑफ कैलाश, opp. इस्कॉन टेम्पल, नई दिल्ली के तत्वावधान में आर्यसमाज स्थापना दिवस एवं नव सृष्टि संवत (2078) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर यज्ञ और सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा सुधार क्रांति के सूत्रधार “आप” की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी जी ने आपने साथियों के साथ यज्ञ में वेद मंत्रों से आहुति प्रदान कर भारतीय नववर्ष मनाया और देश की जनता के लिये सुख शांति एवं कोरोना वायरस के नाश के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर आर्यसमाज के प्रधान एवं कन्यादान महादान ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री वेदप्रकाश शास्त्री जी ने भारतीय नववर्ष के चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा के विषय पर वेदोक्त बहुत ही सुंदर प्रकाश डाला, और बताया इस भारतीय नववर्ष चेत्र मास शुक्ल में ही श्री मर्यादा राम, महाराजा युधिष्ठिर एवम राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक और इसी चैत्र मास प्रतिपदा को सन 1875 ईसवी में महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने आर्यसमाज की स्थापना की। इस अवसर पर आर्यसमाज के समस्त अधिकारी, सभासदों, और सदस्यों ने भाग लिया। इस सुअवसर महिला शक्ति ने स्थानीय RWA, स्थानीय कई संगठनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा।